‘मेरे मन के राम’ विषय पर चित्रकारों ने बनाये चित्र

Art Camp & WorkshopNews and Media

अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की खुशी में चित्रकारों ने भी अपनी समिधा अर्पित की। मेरे मन के राम विषय पर सेक्टर 74 स्थित लेडी फ्लोरेंस पब्लिक स्कूल में चित्रकारों ने अपनी तूलिका से ड्राइंग शीट पर रंग उकेरे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष ‘श्री दालचंद राघव एजुकेशनल सोसायटी’ के चैयरमेन अनिल राघव ने कहा कि हमें प्रभु राम के किसी भी चरित्र को अपनाना चाहिए ।आपके मन को उनका जो भी चरित्र अच्छा लगता है, उसी को आप अपनाएं। हरियाणा कला परिषद के पूर्व निदेशक अजय सिंहल ने कहा कि “देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें” इस भाव को धारण करते हुए चित्रकार भी श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा रूपी महायज्ञ में अपनी तूलिका रूपी समिधा समर्पित करें। कार्यक्रम का संचालन चित्रकार सुधा समा ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक द्वय श्री सुधीर त्रिपुरारी व किशोर शंकर को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। प्रमुख रूप से चित्र बनाने वाले कलाकार कमल शर्मा, अशोक महाकुर, स्वागतिका मोहंती आदि थे। इस अवसर पर विद्यालय की कुछ छात्र छात्राओं ने भी इस विषय पर चित्र बनाएं। सभी ने एक से एक बढ़कर चित्रांकन किया।